दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो इंसान को कभी भी अकेला नहीं रहने देता¸ जो इंसान को हमेशा प्रेरित करता है। इस रिश्ते में उच्च- नीच, छोटा- बड़ा, जात-पात और अमीर- गरीब जैसे भेदभाव नहीं होते। दोस्ती को दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है, जिसका आधार निस्वार्थ होने का अनमोल भाव होता है। मौखिक अभिव्यक्ति जीवन का अहम हिस्सा है विद्यार्थी जीवन में वाचन कला का अभ्यास न केवल आत्मविश्वास में अभिव्यक्ति करता है वरन वाचन कौशल के स्तर को अच्छा बनाता है ।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 25 जुलाई को कक्षा तीसरी से और पांचवी में मित्रता के ऊपर कविता वचन गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने रंगारंग पोशाक में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। कई विद्यार्थियों द्वारा तो मित्रता के ऊपर कई चित्र प्रदर्शन भी किए गए जो की बहुत ही मनोरम था। सभी विद्यार्थियों के द्वारा किया गया प्रदर्शन प्रशंसनीय था । इस गतिविधि के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मित्रता के महत्व का ज्ञान प्रदान हुआ।
Copyright 2022 Mother Divine Public School.
Design and Developed by Candour Systems